#justicefor_________
#JUSTICEFOR______
ये खाली हर रोज अलग नामों से भरा रहा रहता है,
कभी कोई तो कभी कोई ...
कानून मर रहा है न्याय मर रहा है सरकार सो रही है इंसानियत खत्म हो गयी है,जैसे न जाने कितने हैशटैग चलते है । गुस्सा ट्विटर से फेसबुक तक हर सोशल मीडिया मंच पर फूटता है , नारे लगते है कैंडल मार्च निकलता है। कुछ ग़लतियाँ भी निकलते है , समाज परिवार या फिर उन औरतों की , और न जाने कितना कुछ ।
अरे हाँ ! कुछ माँ बहन की गालियों के साथ ही उन्हें न्याय दिलाने की बात भी करते हैं । चैनलों पर बहस होता है, जहाँ अपराध के कारण , उसे रोकने के उपाय से ज्यादा आरोप प्रत्यारोप होता है।नारे लगते है गुस्सा फूटता और बस ये चलता रहता है । कभी कुछ नियम कानून भी बनते है , और फिर कुछ दिन में सब शांत हो जाता है, सड़के और चौराहें सब खाली और शान्त हो जाते हैं, ।
हाँ ! खबरों में इन घटनाओं से ज्यादा हंगामे की खबरें दिखाई जाती है, लोगों की भीड़ ने क्या किया यह दिखाया जाता है और इन सब मे खो जाता है इन घटनाओं का सच ।
बदलता तो भी कुछ नही हैं , राजनीतिक पार्टियाँ अपना फायदा नुकसान देखने मे एक दूसरे को गलत ठहरातें है। कानून अपना काम कर रहीं है जैसे बयान सुनने को मिलते रहते हैं।
इन घटनाओं का कम होना रुक जाना सोचना ही गलत है , क्योंकि यह कभी नही हो सकता । कानून और सजा से ऐसे अपराधियों के मन मे खौफ भले न हो ,
हाँ ! लेकिन इन घटनाओं से न जाने कितने परिवार और बच्चियों के मन में एक खौफ घर कर लेता हैं और फिर दूसरे दिन वह सच साबित होता है कोई और इसका शिकार होती है और फिर सोशल मीडिया पर लोगों के लिए एक दूसरा हैशटैग आ जाता है.....
#JUSTICEFOR_______
#कृष्णा
@कृष्णा
@krishnasinghrajputji
😰😰roj naam bdlta h...😔😔
ReplyDelete