Popular posts from this blog
इस सफेद वर्दी पर दाग बहुत है, @kk singh
Dedicated to all of you मेरी इस सफेद वर्दी पर दाग बहुत है जुल्म का तो पता नहीं पर इल्जाम बहुत है फरिश्ता कहता है वह मरीज मुझे, जब ठीक हो जाता है, पर काम अगर बिगड़ जाए तो, बदनाम करने वालों के भी नाम बहुत है मेरी इस सफेद वर्दी पर दाग बहुत है नहीं झिझकता है वह परिजन, एक पल में हाथ उठाने से ,दो पल पहले ही, जिसने मुझे फरिश्ता बना दिया था। लोगों को लगता है कि दिन भर बस बैठा रहता हूं मैं, पर इंजेक्शन लगाने के अलावा मेरे पास काम बहुत है, मेरी सफेद बढ़ती पर दाग बहुत हैं अरे ना बनाओ तुम मुझे फरिश्ता, पर मेरे आत्मसम्मान के साथ ना खेलो 4 साल की कड़ी मेहनत करके सीखा है मैंने यह तजुर्बा कोई फर्जी डिग्री नहीं है जो तुम मुफ्त में ले लो मरते हुए हर एक की धड़कन का हिसाब रखता हूं मैं, कभी रात में इमरजेंसी में ड्यूटी लगा कर तो देखो मानवता की सेवा करना कर्तव्य है मेरा ,काँपते हुए हाथों का सहारा हूं मैं ,अपने दर्द को भूल कर तुम्हारी चोटों पर मरहम लगाता हूं मैं, पर मेरी रूह पर भी चोटों के निशान बहुत हैं मेरी इस सफेद वर्दी पर दाग बहुत हैं जुल्म का तो पता नहीं पर इल्ज
स्त्री होना क्या होता है ??...❣️🇮🇳
हम नहीं जानते हैं स्त्री होना क्या होता है..!!:- हम नहीं जानते हैं स्त्री होना क्या होता है! शायद जानना जरूरी भी नहीं है। पुरूष हों या स्त्री दोनों ने स्वयं का होना चुना नहीं है। हमने केवल अम्मा को देखा है। बचपन से अब तक, जिस दिन अम्मा घर में नहीं होतीं ज़िंदगी उलझ जाती है। अम्मा के हाथों बने खाने के सिवा कुछ भी खाकर मन नहीं भरता है। अम्मा न हों तो हमारे कपड़े मैले रह जायें, अम्मा न हों तो हमारी कपड़े मिले भी न। स्त्री के बिना संसार चलता है या नहीं, यह बहस ही व्यर्थ लगता है हमें। स्त्री के बिना घर नहीं चलता है, यह हम जानते हैं। अम्मा लट्टू हैं। घर की धूरी पर कभी इधर, कभी उधर नाचती रहती हैं। अम्मा लाख थकीं हो, लाख बीमार हों, एक बार कहने पर चिल्लाती जरूर हैं पर जो चाहिए वो लाकर देती हैं। अम्मा कभी नहीं बोलीं उन्हे क्या चाहिए। शायद अपनी बसायी गृहस्थी में सबकी इच्छायें पूरी करते-करते अम्मा अपनी इच्छायें भूल गयी हैं। इस दुनिया में अम्मा जैसी करोड़ों स्त्रियाँ हैं जिनके सपने उनके नहीं है। जिनकी इच्छायें दूसरों की हैं। जो स्वयं में ही शेष नहीं हैं। हमने अम्मा को कभी स्त्री दिवस में नहीं
Comments
Post a Comment
Thank you for contacting me