Posts

Showing posts from September, 2019

My Navratri clip

Navratri Clip

Navratri pooja 29 sep 2019

Image
सभी को नवरात्रि और दूर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं। प्रथमं शैलपुत्री च द्वितीयं ब्रह्मचारिणी। तृतीयं चन्द्रघण्टेति कूष्माण्डेति चतुर्थकम्।। पंचमं स्कन्दमातेति षष्ठं कात्यायनीति च। सप्तमं कालरात्रीति महागौरीति चाष्टमम्।। नवमं सिद्धिदात्री च नवदुर्गा: प्रकीर्तिता:। उक्तान्येतानि नामानि ब्रह्मणैव महात्मना:।। फोटो : वैष्णो देवी, #जय_माता_दी ।

Duggu is Sleeping ...

Image
Sleeping time of Duggu babu
Image
It's me......... Click on the link given below 👇👇 SKSMEDICS   SKSMEDICS

सोलह श्रृंगार का अर्थ ।

Image
# रामायण_के_अनुसार_नारी_गहने_क्यों_पहनती_हैं ? भगवान राम ने धनुष तोड दिया था, सीताजी को सात फेरे लेने के लिए सजाया जा रहा था तो वह अपनी मां से प्रश्न पूछ बैठी, ‘‘माताश्री इतना श्रृंगार क्यों?’’ ‘‘बेटी विवाह के समय वधू का 16 श्रृंगार करना आवश्यक है, क्योंकि श्रृंगार वर या वधू के लिए नहीं किया जाता, यह तो आर्यवर्त की संस्कृति का अभिन्न अंग है?’’ उनकी माताश्री ने उत्तर दिया था। ‘‘अर्थात?’’ सीताजी ने पुनः पूछा, ‘‘इस मिस्सी का आर्यवर्त से क्या संबंध?’’ ‘‘बेटी, मिस्सी धारण करने का अर्थ है कि आज से तुम्हें बहाना बनाना छोड़ना होगा।’’ ‘‘और मेहंदी का अर्थ?’’ मेहंदी लगाने का अर्थ है कि जग में अपनी लाली तुम्हें बनाए रखनी होगी।’’ ‘‘और काजल से यह आंखें काली क्यों कर दी?’’ ‘‘बेटी! काजल लगाने का अर्थ है कि शील का जल आंखों में हमेशा धारण करना होगा अब से तुम्हें।’’ ‘‘बिंदिया लगाने का अर्थ माताश्री?’’ ‘‘बेंदी का अर्थ है कि आज से तुम्हें शरारत को तिलांजलि देनी होगी और सूर्य की तरह प्रकाशमान रहना होगा।’’ ‘‘यह नथ क्यों?’’ ‘‘नथ का अर्थ है कि मन की नथ यानी किसी की बुराई आज के बाद नहीं करोगी, मन पर

Rajputana Swag....😍

Image
खेले होंगे तूने कई खेल लेकिन, जब राजपूत खेलता है तो अक्सर बाजिया पलट जाती है। Jai Bhawaani.... Raadhe Raadhe ...

Duggu's Birthday

Image
Happy Birthday TRAYAMBAKAM Rana Singh Monthly Birthday of Duggu babu ....

Saaho movie

Image
WATCHING SAAHO     ...... DD PLEX JNP