होली के रंग

...... होली का रंग लाज़िम है कल तक उतर जायेगा पर चढ़े रहेंगे कुछ एहसास, जो शायद ही उतरें नोचती उंगलियों के एहसास हवस भरी उंगलियों की बेहूदी प्यास वो रंग जो जिश्म छूने के लिए लगे थे, वो हाथ जो सिर्फ़ मशल देने के लिए बढ़े थे l ...